सूरत, नवम्बर 6 -- पति से रिश्ता ठीक नहीं था और तभी सोशल मीडिया पर काजल की मुलाकात एक दूसरे लड़के से हो गई। वह उसे इस कदर पसंद करने लगी कि उसके पीछे बिहार से दिल्ली और फिर सूरत तक पहुंच गई। लेकिन इस प्रेम कहानी का अंत बेहद खौफनाक हुआ। 22 साल की काजल की लाश एक ट्रैवल बैग में बंद करके गड्ढे में दबा दी गई थी। आरोप है कि जिस प्रेमी को पाने के लिए वह बिहार से गुजरात तक गई उसी ने शादी के दबाव से तंग आकर उसकी हत्या कर दी और फिर उसके दो साल के बेटे को लेकर भाग गया। सोमवार को पुलिस ने सूरत से करीब 50 किलोमीटर दूर कोसांबा-तरसादी रोड पर एक रेलवे ओवरब्रिज के पास गड्ढे से एक ट्रॉली बैग में लाश बरामद की। हत्या के आरोपी रवि शर्मा (27) को गिरफ्तार कर लिया गया है। वारदात को अंजाम देने के बाद वह काजल के बेटे को लेकर भाग निकला था। सूरत पुलिस ने रवि को गिरफ्त...