प्रयागराज, अक्टूबर 15 -- दीवाली और छठ पर्व पर प्रयागराज आने वाले यात्रियों के लिए दिल्ली-हावड़ा रूट से लेकर मुंबई तक ट्रेनों में सीटें फुट हैं। ज्यादातर ट्रेनों में नो रूम होने पर रेलवे ने यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए सात त्योहार स्पेशल ट्रेनों के संचालन किया है। ये आठ स्पेशल ट्रेनें 29 अक्तूबर तक संचालित होंगी। सभी ट्रेनें विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए प्रयागराज छिवकी स्टेशन व सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन पर ठहरेंगी, जिससे शहर के यात्रियों को बिहार, गुजरात और महाराष्ट्र की यात्रा में सुविधा होगी। बांद्रा टर्मिनस-बरौनी स्पेशल (09079/80) 15 से 27 अक्तूबर तक बांद्रा से और 17 से 29 अक्तूबर तक बरौनी से चलेगी। प्रयागराज छिवकी सहित कटनी, सतना, बक्सर, आरा, पटना, सोनपुर आदि स्टेशनों पर इसका ठहराव रहेगा। वलसाड-बरौनी स्पेशल (0908990) वलसाड से 27...