बांका, जून 13 -- चान्दन ( बांका )। निज प्रतिनिधि चान्दन थाना क्षेत्र के बिहायी गांव में बीते बुधवार को एक दर्दनाक घटना ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया। पारिवारिक कलह से तंग आकर सुजीता देवी (23 वर्ष) ने अपने चार वर्षीय पुत्र शिवम और डेढ़ वर्षीय पुत्री भवानी के साथ कुएं में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। इस हृदय विदारक घटना के बाद पूरे गांव में गहरा शोक व्याप्त है। गुरूवार को भी गांव में सन्नाटा पसरा रहा। स्थानीय ग्रामीण प्रदीप यादव और दिनेश यादव ने बताया कि गांव में किसी भी गोतिया के घर चुल्हा नहीं जला है। यह पहली बार है कि हमने अपने गांव में इतनी मर्मांतक घटना देखी है। परिजनों और ग्रामीणों की आंखें नम हैं और चारों ओर मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। घटना के बाद मृतका के सास-ससुर, भैंसूर और गोतनी फरार बताए जा रहे हैं। मामले को गंभीरता से लेते हुए...