बांका, जून 13 -- चान्दन ( बांका )। निज प्रतिनिधि बेलहर विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक मनोज यादव अपने क्षेत्रीय दौरे के दौरान चान्दन प्रखंड अंतर्गत बिहायी गांव पहुंचे, जहां बीते रात एक अत्यंत हृदयविदारक घटना ने पूरे गांव को शोकाकुल कर दिया। गांव निवासी चन्दन यादव की 23 वर्षीय पत्नी सुजीता देवी ने घरेलू कलह से तंग आकर अपने साढ़े चार वर्षीय पुत्र शिवम और डेढ़ वर्षीय पुत्री भवानी के साथ कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली थी। इस घटना से गांव सहित पूरे क्षेत्र में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। विधायक मनोज यादव ने घटना स्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिवार से मिलकर गहरी संवेदना प्रकट की तथा शोक संतप्त परिजनों को ढांढस बंधाया। उन्होंने ग्रामीणों के साथ बैठक कर घटना की विस्तृत जानकारी ली। मौके पर मौजूद गांव के वरिष्ठ नागरिक प्रदीप यादव एवं अन्य दर्जन भर ग्र...