संजय, जून 30 -- बिहार में हर रोज कम-से-कम 27 सड़क हादसे हो रहे हैं। इसमें औसतन 21 लोगों की जान जा रही हैं। बीते आठ वर्षों में बिहार में 80 हजार सड़क हादसे हुए और इसमें 60 हजार से अधिक लोग असमय अपनी जान गंवा चुके हैं। सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद राज्य में सड़क हादसे और इससे होने वाली मौतें साल-दर-साल बढ़ रही हैं। सड़क हादसों से होने वाली मौत के मामले में बिहार देश में दूसरे पायदान पर है। मिजोरम के बाद बिहार में हर 100 लोगों में 82 लोगों की मौत सड़क हादसे में हो रही है। परिवहन विभाग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2017 में हर रोज 24 सड़क हादसे हुए और इसमें 15 लोगों ने अपनी जान गंवाई। 2022 और 2023 में हर रोज 30 सड़क दुर्घटनाएं हुई, जिसमें औसतन हर रोज 24 लोगों की जान गई। 2024 में सड़क हादसों में पांच फीसदी और मौत में तीन फीसदी की वृद्धि हु...