सहरसा, मई 28 -- सत्तर कटैया। एक संवाददाता। उतक्रमित उच्च विद्यालय बिहरा के प्रांगण में मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना के अन्तर्गत निशुल्क एचपीवी टीकाकरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। बीडीओ रोहित कुमार साह एवं पंचगछिया पीएचसी प्रभारी दिलीप कुमार मंडल ने कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुये कहा कि इसके अन्तर्गत 9 वर्ष से 14 वर्ष तक के बच्चियों को टीका लगाया जायेगा। स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में इस योजना की शुरुआत की गई है ताकि लड़कियों में हो रहे सरवाइकल कैंसर जैसी बीमारी को रोका जाय। इस मौके पर यूनिसेफ के डा. बी मेहता, मुमताज खालीद, दिनेश दिनकर, रवि खां, दिनेश लाल दास, शिवशंकर महराज, हरेराम पासवान, सुदीप सुमन, निरंजन कुमार, रानी कुमारी, सोनी, सुषमा कुमारी, स्मिता एवं प्रीति कुमारी आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...