सहरसा, अप्रैल 22 -- सहरसा, नगर संवाददाता । जिले के सभी 10 प्रखंडों में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संवाद वाहन के माध्यम से 24 ग्राम संगठनों में यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ । कार्यक्रम में बिहार सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को ऑडियो-विजुअल माध्यम से प्रस्तुत किया गया।जिसमें महिलाओं को 45 मिनट की एक विशेष वीडियो फिल्म के जरिये सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।वीडियो में आरक्षण के तहत चलाई जा रही योजनाओं, साइकिल योजना, पोशाक योजना, जीविका आदि के बारे में विस्तार से बताया गया।बिहार सरकार द्वारा संचालित यह महिला संवाद कार्यक्रम अगले दो महीनों तक जिले में जारी रहेगा । यह कार्यक्रम प्रतिदिन दो पालियों में संचालित किया जाएगा, जिसमें पहली पाली सुबह 9:00 बजे से 11:00 बजे तक और दूसरी पाली शाम 4:00 बजे से 6:00 बजे तक होगी । सोमवार...