सहरसा, अगस्त 8 -- सत्तर कटैया, एक संवाददाता। भारत माला योजना के तहत सहरसा-सुपौल मुख्य मार्ग में बनने वाले सड़क में गुरुवार को प्रशासन की टीम ने पहुंचकर अतिक्रमण हटाना शुरू किया। सीओ शिखा सिंह के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस बल पहुंचकर अतिक्रमण हटाने का कार्य शुरू किया। बताया जाता है कि जिला प्रशासन द्वारा विगत कई दिनों से मैकिंग कर बिहरा पटोरी बाजार के रैयतदारों को जिसने सड़क निर्माण में चिन्हित जगह का भुगतान प्राप्त कर लिया है उसे खाली करने का निर्देश दिया जा रहा था लेकिन कुछ रैयतदारों द्वारा प्रशासन के द्वारा बार-बार किये जा रहे आग्रह को अनदेखी की जा रही थी। जमीन अधिग्रहण वाले जगह पर से भवन नहीं हटाने के कारण भारत माला योजना से बननेवाला यह सड़क निर्माण कार्य बाधित हो गया था। गुरूवार को प्रशासन के कड़े रूख के बाद खाली नहीं करनेवाले रैयतद...