सहरसा, जून 19 -- सत्तर कटैया। एक संवाददाता। बिहरा पटोरी बाजार में पीडब्ल्यूडी जमीन को अतिक्रमणमुक्त करने की कार्रवाई लगातार जारी है। मालूम हो कि भारत माला योजना 327 ई द्वारा सहरसा - सुपौल मुख्य पथ में कराये जा रहे सड़क निर्माण कार्य में बिहरा पटोरी बाजार में पीडब्ल्यूडी जमीन पर हुए अतिक्रमण को जेसीबी मशीन से हटाया जा रहा है। प्रशासन द्वारा बार-बार बिहरा पटोरी बाजार में पीडब्ल्यूडी को अतिक्रमण मुक्त करने के लिये सूचना दी गई, लेकिन कुछ लोग द्वारा अतिक्रमण खाली नहीं किया गया। बुधवार को जेसीबी से कई जगह पर अतिक्रमण को हटाया गया। सीओ शिखा सिंह ने बताया कि पीडब्ल्यूडी जमीन को तत्काल खाली कराया जा रहा है। जिससे सड़क निर्माण कार्य बाधित न हो। सीओ ने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...