सहरसा, अक्टूबर 31 -- सत्तर कटैया, एक संवाददाता। बिहरा पटोरी बाजार में चोर द्वारा दो ज्वेलर्स दूकान में लौकर तोड़कर नगद सहित गहने की चोरी का मामला सामने आया है। बताया जाता है कि बिहरा पटोरी बाजार अवस्थित प्रेम ज्वेलर्स एवं नयू प्रेम ज्वेलर्स (दोनों सगे भाई की दूकान) में बुधवार की देर रात अज्ञात चोर द्वारा हीरा कोम्प्लेक्स अवस्थित दूकान में सटर तोड़कर दोनों दूकान में रखे लौकर को तोड़कर दोनों दूकान में रखे लगभग तीन लाख नगदी रूपये सहित लगभग चालीस लाख रूपये के आभूषण की चोरी कर ली। गुरूवार को जब दूकान मालिक पटोरी निवासी चन्द्रशेखर ठाकुर एवं प्रफूल्ल ठाकुर जब दूकान खोलने पहुंचा तो देखा कि सटर टूटा है और दूकान में लगे लौकर टूटा है तथा सामान का डिब्बा बिखरा पड़ा है। चोरी की इस घटना की जानकारी बिहरा थाना पुलिस को दी गई। बिहरा थाना के पुअनि धीरेन्द्...