भागलपुर, दिसम्बर 2 -- विश्व एड्स दिवस के अवसर पर मंगलवार को स्वास्थ्य केंद्र बिहपुर के तत्वावधान में एड्स जागरूकता रैली का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मुरारी पोद्दार ने की। रैली में बीसीएम शमशाद आलम, बीएच‌एम मनीष कुमार भगत, एएनएम के साथ क्षेत्र की सभी आशा कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुईं। रैली स्वास्थ्य केंद्र परिसर से निकली और मुख्य सड़कों से होते हुए बाज़ार क्षेत्र तक पहुंची। प्रतिभागियों ने एड्स से बचाव जरूरी, सुरक्षित जीवन हमारी जिम्मेदारी, जांच कराएं-जानकारी पाएं जैसे नारे लगाकर लोगों को जागरूक किया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि समाज में एड्स को लेकर अभी भी कई भ्रांतियां फैली हुई हैं, जिन्हें दूर करना बेहद आवश्यक है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...