भागलपुर, अगस्त 19 -- 23 अगस्त को प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार बिहपुर विधानसभा में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन होगा। यह सम्मेलन पहले 14 सितंबर को होने वाली थी। जिसे अब 23 अगस्त कर दिया गया है। इसको लेकर सोमवार को बिहपुर एनडीए कार्यालय में एनडीए घटक दल के नेताओं की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता जेडीयू जिला अध्यक्ष बीरेंद्र सिंह कुशवाहा व संचालन जिला उपाध्यक्ष ने किया। बताया कि सम्मेलन में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री महेश्वर हजारी, पिछड़ा व अति पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री हरि सहनी समेत कई अन्य एनडीए घटक दल के नेता पहुंच रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...