भागलपुर, अक्टूबर 8 -- बिहार विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद आदर्श आचार संहिता लागू होते ही प्रशासनिक स्तर पर सख्ती बरती जाने लगी है। इसी क्रम में मंगलवार को बिहपुर प्रखंड क्षेत्र में सीओ लवकुश कुमार और बीडीओ सत्यनारायण पंडित के नेतृत्व में अभियान चलाकर सार्वजनिक स्थलों से राजनीतिक बैनर, पोस्टर और प्रचार सामग्री हटाई गई। अधिकारियों ने साफ तौर पर निर्देश दिया कि किसी भी सार्वजनिक स्थल पर राजनीतिक प्रचार सामग्री नहीं लगाई जाए। अन्यथा प्रशासन नियमानुसार कार्रवाई होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...