भागलपुर, अगस्त 21 -- बिहपुर, संवाद सूत्र। शोहदाएं कर्बला चेहल्लुम के अवसर पर देर रात आयोजित लाठी का इनामी मुकाबला शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। मुकाबले का उद्घाटन 115 वर्षीय मो. रियासत हुसैन उर्फ बुचर ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर पूर्व एमएलसी प्रत्याशी डॉ. नीतेश यादव, राम जानकी ठाकुरबाड़ी के महंत नवल किशोर दास समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मोहर्रम इंतजामिया अंजुमन कमेटी के अध्यक्ष मो. अजहरुद्दीन उर्फ अफरोज ने की, जबकि संचालन राशिद हुसैन उर्फ आबिद ने किया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान काजी टोला बभनगामा और द्वितीय स्थान नया टोला गौरीपुर की जाहिद टीम को मिला। समापन के मौके पर पैक्स अध्यक्ष कुणाल कुमार उर्फ भानू झा ने विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में राजद नेता गौतम कुमार प्री...