भागलपुर, दिसम्बर 7 -- बिहपुर, संवाद सूत्र। बिहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत राजकीय बुनियादी विद्यालय में बीते दो माह के दौरान लगातार चोरी की घटनाओं से विद्यालय प्रशासन के साथ-साथ ग्रामीणों में भी आक्रोश बना हुआ है। विद्यालय प्रभारी बब्लू रजक ने बताया कि 26 अक्तूबर की रात चोरों ने कक्षा छह का ताला तोड़कर दो पंखे चुरा लिए। इसके बाद विद्यालय प्रभारी ने बिहपुर थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की थी। थानाध्यक्ष ने बताया कि आपको कॉल कर बुलाया गया था, लेकिन आप उपस्थित नहीं हुए, इसलिए प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई। वहीं, बब्लू रजक का कहना है, कि उन्हें कोई कॉल नहीं आया। इसके बाद आठ नवंबर की रात चोरों ने विद्यालय कार्यालय का ताला तोड़कर एक पंखा चोरी कर लिया। इसकी भी तत्काल सूचना बिहपुर थानाध्यक्ष को दी गई, लेकिन कोई प्रभावी कार्र...