भागलपुर, अक्टूबर 6 -- बिहपुर-जमालपुर पंचायत में मां वाम काली पूजा की तैयारियां शुरू हो गई हैं। मंदिर के प्रधान पुजारी जयंत कुमार शर्मा ने बताया कि 20 अक्टूबर को अपराह्न चार बजे मां वाम काली की प्रतिमा पिंडी पर स्थापित की जाएगी, और रात 10 बजे से पूजा शुरू होगी। शनिवार को महंत नवलकिशोर दास की उपस्थिति में महासमिति की बैठक हुई, जिसमें पूजा, मेला और प्रतिमा विसर्जन की रूपरेखा पर चर्चा हुई। वार्षिक आय-व्यय का लेखा-जोखा भी प्रस्तुत किया गया। अगली बैठक 10 अक्टूबर को होगी। प्रतिमा का विसर्जन 21 अक्टूबर को दोपहर एक बजे थानाघाट सरोवर में परंपरागत रूप से किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...