भागलपुर, मई 6 -- बिहपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में पड़ोसी द्वारा एक महिला को उसके तीन वर्षीय पुत्र के साथ अपहरण कर लेने का मामला प्रकाश में आया है। इसको लेकर अपहृत महिला के परेशान पति ने सोमवार को बिहपुर थाना पहुंचकर आवेदन दिया है। आवेदन में बताया है कि वह मजदूरी करने घर से बाहर गया था। उसी दिन पत्नी, पुत्र के साथ घर से लापता हो गई। बक्से में रखे जेवरात और 50 हजार रुपये भी लेकर चली गई है। बिहपुर थानाध्यक्ष राहुल ठाकुर ने बताया कि कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...