भागलपुर, अगस्त 15 -- बिहपुर,संवाद सूत्र। बिहपुर के भाजपा विधायक सह सत्तारूढ़ दल के सचेतक ई. शैलेंद्र के नेतृत्व में बिहपुर प्रखंड के हाईस्कूल जयरामपुर मैदान से गुरुवार को तिरंगा यात्रा सह बाइक जुलूस निकाला गया। यात्रा के दौरान जहां भारत माता की जय के नारे लग रहे थे। वहीं देशभक्ति गीत माहौल को राष्ट्रीयता व देशप्रेम के जज्बे की भावना से ओतप्रोत कर रहा था। पार्टी के जिला उपाध्यक्ष प्रो.गौतम कुमार, बिहपुर विस संयोजक दिनेश यादव व बीएलए वन ई.कुमार गौरव ने बताया कि तिरंगा यात्रा जयरामपुर उच्च विद्यालय के प्रांगण से शुरू हुआ, जो सहोरी, मड़वा, औलियाबाद, झंडापुर, बिहपुर बाजार और थाना होते हुए सोनवर्षा, बभनगामा, अमरपुर, लत्तीपुर व गौरीपुर होते हुए नरकटिया में शहीद संदीप शर्मा के स्मारक पर पहुंचकर संपन्न हुआ। पूर्व पैक्स अध्यक्ष बैजनाथ झा, राजीव याद...