भागलपुर, मई 29 -- बिहपुर,संवाद सूत्र। बिहपुर मध्य पंचायत के वार्ड नौ महादलित टोले के लोगों ने बुधवार को सामूहिक हस्ताक्षर युक्त आवेदन मुख्यमंत्री, कल्याण मंत्री, महादलित आयोग समेत जिले के डीएम को प्रेषित कर जल-नल योजना का लाभ मुहैया कराने की मांग की। सिकंदर दास, अमीन कुमार, सूरज दास, कुरसीद, नीलम देवी और ममता देवी ने बताया कि इस वार्ड में ततमा व धुनिया जाति के सौ परिवार सरकार के इस योजना से वंचित हैं। वर्ष 2016 में दूसरे टोले में पानी टंकी बना था, जो आजतक बंद है। मांग की गई है कि हमारे वार्ड में पर्याप्त जमीन उपलब्ध है, जहां पर टंकी और बोरिंग निर्माण कराकर महादलित परिवार को इस योजना का लाभ दिलवाया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...