भागलपुर, जून 4 -- बिहपुर थाना परिसर में सात जून को होने वाले बकरीद त्योहार को लेकर मंगलवार को शांति समिति की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता इंस्पेक्टर पवन कुमार सिंह और संचालन प्रभारी थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने किया। बकरीद के मौके पर बकरों की कुर्बानी के बाद उसके बचे अपशिष्ट को जमीन में गड्ढा खोदकर डाल देने को कहा गया। ताकि अपशिष्ट को कोई दूसरा जानवर यत्र-तत्र लेकर न चला जाए। जिस कारण अन्य किसी को परेशानी हो। धर्मवीर कुमार ने कहा कि सुबह सात बजे से बकरीद की नमाज होने तक थानाक्षेत्र के सभी मस्ज़िदों और ईदगाहों के पास पुलिस बल प्रतिनियुक्त रहेंगे। वहीं देर रात थाना की गश्ती वाहन भी सक्रिय रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...