भागलपुर, दिसम्बर 6 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। बॉम्बे नेचुरल हिस्ट्री सोसाइटी (बीएनएमएस) व वन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में बिहपुर के घटोरा वेटलैंड में शुक्रवार को ग्रेलैग गूज प्रवासी पक्षी को जीपीएस-जीएसएम टैग लगाया गया। सोसाइटी ने बिहार में प्रवासी पक्षियों की गतिविधि के अध्ययन के लिए इस डिवाइस को जलपक्षियों में लगाने की प्रक्रिया शुरू की है। बीएनएमएस के उप निदेशक डॉ. पी. सत्यसेल्वम व टीम के सदस्य परियोजना सहयोगी खुशबू रानी, वरिष्ठ शोधकर्ता वर्तिका पटेल और शोधकर्ता अभिलाष के साथ मिलकर यह टैगिंग की। टीम के अनुसार लोकेशन को जानने के लिए पक्षियों की पीठ पर उपकरण को फिट किया गया। इस उपकरण के माध्यम से पक्षियों के लोकेशन का आसानी से पता चलता है। साथ ही इनके देश में आने व जाने के रूट की जानकारी मिलती है। इस वर्ष फरवरी माह में भी दो हेडेड गूज...