भागलपुर, जून 29 -- बिहपुर प्रखंड के कांग्रेस भवन में शनिवार को माई-बहिन मान योजना समेत अन्य विषयों पर विधानसभा स्तरीय जनसंवाद आयोजित हुआ। इस जनसंवाद में मुख्य अतिथि के रूप में भागलपुर नगर विधायक अजीत शर्मा और युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सह भागलपुर/बांका जिला के प्रभारी ज्योतिष एचएम थे। कार्यक्रम में कांग्रेस के सोशल मीडिया सेल के प्रदेश महासचिव गौरव कुमार ने भी महिलाओं के हक, माई-बहिन मान योजना पर विस्तार से प्रकाश डाला। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता और संचालन प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष मु. ईरफान आलम ने किया। अजीत शर्मा और ज्योतिष ने महिलाओं को बताया कि अगर सूबे में कांग्रेस की सरकार बनती है, तो कांग्रेस माई-बहिन मान योजना लागू करेगी। जबकि बिहपुर, नारायणपुर और खरीक प्रखंड से पहुंचे पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कहा कि बिहपुर विस में पिछ...