भागलपुर, मई 21 -- बिहपुर प्रखंड में मंगलवार से ई-किसान भवन में तीन दिवसीय 'पोषण भी, पढ़ाई भी' प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन सीडीपीओ मीना कुमारी ने की। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान मंगलवार को सीडीपीओ ने आंगनबाड़ी सेविकाओं को प्रारंभिक बाल विकास, पोषण और शिक्षा के संतुलित समावेश पर प्रशिक्षित किया। वहीं प्रखंड समन्वयक मृत्युंजय कुमार ने कहा कि पोषण भी, पढ़ाई भी कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को शारीरिक, मानसिक और सामाजिक रूप से सशक्त बनाना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...