जहानाबाद, जुलाई 19 -- अरवल, निज संवाददाता। बिहटा- अरवल- औरंगाबाद रेलवे लाइन संघर्ष समिति के मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव ने जहानाबाद सांसद डॉक्टर सुरेंद्र प्रसाद यादव से मिलकर आने वाले लोकसभा सत्र में रेलवे लाइन का मुद्दा गंभीरता से उठाने की मांग की है। साथ ही उनसे उनके लेटर पैड से रेल मंत्री को पत्र लिखवाया है। सांसद को याद दिलाया कि अपने लोकसभा चुनाव में जनता से वादा किया है। संसदीय क्षेत्र के महत्वपूर्ण हिस्सा अरवल जिला में रेलवे लाइन नहीं है। सांसद ने पूर्ण रूप से रेलवे लाइन का मुद्दा उठाने का वादा किया है। चारों संसदीय क्षेत्र के सांसदों से मिलकर रेलवे लाइन का मुद्दा उठाने के लिए संघर्ष समिति ज्ञापन देगा ताकि अरवल में शीघ्र रेल पहुंच सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...