पटना, मई 25 -- रानीतालाब थाना क्षेत्र के पतुत गांव के समीप शनिवार की शाम अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान मनेर थाना क्षेत्र के बाथी भथेरी निवासी दुर्गा मोची के पुत्र संतोष राम ( 23) के रूप में हुई है। संतोष बिहटा से ससुराल बेरर लौट रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच में जुटी है। तीन माह पहले हुई थी शादी : जानकारी के अनुसार, संतोष की शादी तीन माह पूर्व बेरर गांव निवासी ब्रजेश राम की पुत्री से हुई थी। वह ससुराल में रहकर ही बिजली मिस्त्री का कार्य करने प्रतिदिन बिहटा जाता था। शनिवार शाम सात बजे के करीब बिहटा से लौटने के दौरान बिहटा - कनपा पथ पर बाघाकोल और पतुत के बीच अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि शव को कब्जे ...