पटना, दिसम्बर 14 -- आईआईटी थाना क्षेत्र के मोलाहीमपुर गांव के बधार में शनिवार को लापता एक ट्रक चालक का सड़ा-गला शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक बिहटा के यमुनापुर निवासी 40 वर्षीय विष्णु गोप था। वह 16 दिनों से लापता था। परिजनों ने हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की। परिजनों के अनुसार, विष्णु 27 नवंबर से अचानक लापता था। वह घर से बिना कुछ बताए ट्रक चलाने गए थे। शनिवार की शाम में एक खेत में सड़ा गला शव मिलने की जानकारी मिली। इसके परिजनों ने पहुंचे तो शव की पहचान की। परिजनों ने हत्या कर शव को फेंकने का आरोप लगाया है। प्रभारी थानाध्यक्ष रामसहोदर ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। परिजन की लिखित शिकायत मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ह...