पटना, दिसम्बर 16 -- ईएसआईसी अस्पताल में इलाज कराने जा रहे बाइक सवार बुजुर्ग दंपती को क्रेन ने कुचल दिया। जिससे वृद्धा की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पति घायल है। घटना राघोपुर दोमुहानी के पास सोमवार सुबह की है। मृतक की पहचान नौबतपुर के मलिया गोड़ा निवासी 60 वर्षीय श्याम सुंदरी देवी के रूप में हुई है। घायल रामप्रवेश साव (65 ) अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बुजुर्ग दंपती बाइक से ईएसआईसी अस्पताल में इलाज करवाने जा रहे थे। राघोपुर के पास अनियंत्रित एक क्रेन ने बाइक सवार को कुचल दिया। जिसमें महिला की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, रामप्रवेश साव घायल हैं। घटना के बाद चालक क्रेन से कूदकर भाग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्रेन और क्षतिग्रस्त बाइक को जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुटी है। थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दि...