पटना, नवम्बर 16 -- बिहटा प्रखंड कृषि कार्यालय में शनिवार को बीज नहीं मिलने पर किसानों ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान किसानों ने बीज वितरण में धांधली का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की। साथ ही कर्मचारियों पर लापरवाही का भी आरोप लगाया। भाजपा किसान प्रकोष्ठ के नेता राजकिशोर शर्मा और ओमप्रकाश सिंह ने मौके पर पहुंच किसानों को समझा-बुझाकर शांत कराया। उनका कहना है कि रबी फसल की बुआई को लेकर किसान चिंतित है। समय निकालकर जैसे-तैसे किसान प्रखंड कार्यालय पहुंच रहे हैं। उनका आरोप है कि अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही की वजह से किसानों को बीज उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है। शनिवार को बीज खत्म होने की बात कह किसानों को लौटा दिया गया। उन्होंने बताया कि सात पंचायत के किसानों को बीज वितरण के लिए बुलाया गया था। लेकिन कार्यालय में गेहूं के पर्याप्त बीज उपलब्ध ...