पटना, जून 3 -- बिहटा में घर के बाहर सो रहे एक युवक को चार अपराधियों ने सिर में गोली मारकर फरार हो गए। घटना रविवार की देर रात मुशेपुर मुशहरी में घटी। आनन-फानन में परिजनों ने घायल संजय मांझी (35) को इलाज के लिए निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया। जख्मी संजय की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। घायल की पत्नी क्रांति देवी ने पूर्व के विवाद को लेकर गांव के चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। इस मामले में पुलिस चार संदिग्धों को हिरासत मे लेकर पूछताछ कर रही है। वही नामजद की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। थाना प्रभारी राजकुमार पांडे ने बताया कि घायल युवक का इलाज पीएमसीएच में चल रहा है। डॉक्टरों के अनुसार, उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है। वहीं मामला दर्ज करते हुए नामजद की...