पटना, नवम्बर 19 -- अपराध की साजिश रच रहे छह अपराधियों को बिहटा पुलिस ने मंगलवार की शाम गिरफ्तार किया है। उनके पास से पिस्टल, कारतूस, मोबाइल और मोटरसाइकिल बरामद हुई है। नगर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) पटना के प्रभारी एएसपी शिवम धकड़ ने बताया कि बिहटा थाना पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए छह अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। सभी बागीचे में छिपकर एक अपराधिक वारदात को अंजाम देने की साजिश रच रहे थे। यह कार्रवाई बिहटा के मोहनपुर दोघड़ा मोड़ के स्थित एक बागीचे में की गई। इनलोगों के पास से 1 पिस्टल, 4 कारतूस, 2 मोटरसाइकिल और 6 मोबाइल फोन बरामद किया गया है। गिरफ्तार लोगों में विवेक कुमार उर्फ गोलू कुमार, हरेन्द्र कुमार सिंह, रितु राय तीनों देवकुली निवासी, मुकेश कुमार मुसेपुर निवासी, विक्की कुमार आनंदपुर निवासी व सुज...