जहानाबाद, नवम्बर 25 -- हुलासगंज, निज संवाददाता बिहटा महादलित टोला में मंगलवार को लोगों में उस समय अफरातफरी मच गई जब एक अलग प्रजाति का सांप गलियों में घुमता पाया गया। हालांकि लोगों ने इसकी पहचान अजगर के रूप में की। काफी देर तक लोग इससे मनोरंजन करते रहे। बाद में ग्रामीणों द्वारा पछियारी बीघा निवासी एक संपेरा को अजगर को सुपूर्द कर दिया गया। इसकी जानकारी जब हुलासगंज पुलिस को मिली तो रेस्क्यू के लिए वन विभाग को जानकारी दी गई। बाद में हुलासगंज पुलिस तथा वन विभाग के कर्मियों द्वारा करीब दस फीट लंबा अजगर का रेस्क्यू किया गया। वन विभाग के कर्मियों ने बताया कि अजगर एक बहुत बड़ा, मोटा और लंबा, लेकिन विषहीन सांप होता है। यह विष नहीं छोड़ता, इसलिए तकनीकी रूप से ज़हरीला नहीं होता, लेकिन इसका आकार और ताकत इंसान या बड़े जानवर के लिए खतरनाक हो सकते हैं। कई प...