पटना, मई 27 -- बिहटा स्थित शुष्क बंदरगाह प्रिस्टीन से सोमवार को पहली बार रूस के लिए सेफ्टी शूज का कंटेनर भेजा गया। हाजीपुर की प्रतिष्ठित कंपनी कॉम्पिटेंस एक्सपोर्ट प्राइवेट लि. की बनाई गई सेफ्टी शूज के कंटेनर को अधिकारिओं ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कंटेनर अंतरराष्ट्रीय बंदरगाह मुंबई से रूस के लिए रवाना होगी। शुष्क बंदरगाह के क्षेत्रीय प्रबंधक राकेश कुमार ने बताया कि यह पहला अवसर है बिहार कि उत्पाद को विदेश में सीधे भेजा जा रहा है। यह एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है जो प्रिस्टीन बिहटा ड्राईपोर्ट की बढ़ती हुई महत्वाकांक्षाओं और क्षमताओं को दर्शाता है। इस मौके पर शुल्क अधीक्षक प्रदीप कुमार और सीमा शुल्क निरीक्षक नवीन कुमार, प्रिस्टीन के विवेक बिप्पुल, शांति भूषण, सुधीर कुमार और अमरेश कुमार मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...