पटना, नवम्बर 26 -- बिहटा में मंगलवार को एक बार फिर जाम की समस्या से लोगों को परेशान दिखे। सिकंदरपुर से बिहटा सरमेरा मोड़ तक करीब आठ से दस किलोमीटर तक भीषण जाम लग गया। जाम के कारण दोनों लेन में गाड़ियां घंटों तक कतारबद्ध होकर रेंगती रही। इस मार्ग पर वाहनों के भारी दबाव और छोटी गाड़ियों के ओवरटेक के कारण भीषण जाम लग गया। इसका असर बिहटा बाजार में भी दिखा। बिहटा बाजार में भी लोग भीषण जाम में फंसे रहे। वहीं, जाम में शादी- विवाह में जाने वाले लोग, कारोबारी और ऑफिस जाने वाले लोग जाम में फंसे रहे। दानापुर से बिहटा तक करीब 25 किलोमीटर में निर्माणाधीन एलिवेटेड रोड के कारण इस मार्ग से गुजरने वाले लोग पिछले कई महीनों से परेशान थे। लेकिन अब जाम की समस्या नासूर बन गया है। इसकी जानकारी होने के बावजूद अधिकारी अंजान और मुकदर्शक बने हुए हैं। ट्रैफिक बहाल क...