पूर्णिया, मार्च 14 -- पूर्णिया, वरीय संवाददाता।पटना एयरपोर्ट का तैयार टर्मिनल भवन का लोकार्पण और बिहटा एयरपोर्ट का शिलान्यास प्रधानमंत्री द्वारा जल्द किया जाने वाला है। प्रधानमंत्री के इसी कार्यक्रम में पूर्णिया एयरपोर्ट के शिलान्यास कार्यक्रम को भी शामिल करने की मांग की गयी है। सामाजिक कार्यकर्ता विजय कुमार श्रीवास्तव ने इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नागरिक विमानन मंत्री किंजरापु राम मोहन नायडू को पत्र लिखा है। उन्होंने लिखा है कि पीएम पैकेज बिहार 2015 का पार्ट और वै वर्षों से उपेक्षित एवं विलंबित पूर्णिया एयरपोर्ट को भारत सरकार एवं डबल इंजन की बिहार सरकार द्वारा साजिशों एवं उपेक्षाओं की परिधि से निकालने में ली गई रुचियां निश्चित रूप से सराहनीय है। पूर्णिया एयरपोर्ट पर अंतरिम टर्मिनल बिल्डिंग के निर्...