पटना, जनवरी 4 -- गांधी मैदान के डीएम आवास के पास पिछले दिनों बाइक सवार से 10 हजार रुपये छीनने की घटना में शामिल लोगों के बारे में पुलिस के हाथ महत्वपूर्ण जानकारी लगी है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने जांच की तो पता चला कि कार चालक बिहटा का रहने वाला है। गाड़ी और उसके मालिक की पहचान कर ली गई है। इस संबंध में पीड़ित द्वारा गांधी मैदान थाने में दर्ज कराई गई एफआईआर के आधार पर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। समस्तीपुर निवासी निवेदन कुमार अभी मुसल्लहपुर हाट में रह इंजीनियरिंग की तैयारी करते हैं। पहली जनवरी की देर रात मरीन ड्राइव से घुमकर बाइक से लौट रहे थे। डीएम आवास के पास कार में सवार कुछ लोगों से गाड़ी साइड लेने को लेकर उनकी बहस हो गई। बात इतनी बढ़ गई की कार सवारों ने उनकी पिटाई कर दी। पीड़ित का आरोप है कि उसके 10 हज...