औरंगाबाद, जनवरी 28 -- दाउदनगर, संबाद सूत्र। बिहटा- अरवल औरंगाबाद रेल परियोजना संघर्ष समिति द्वारा 31 जनवरी और 1 फरवरी 2025 को जंतर मंतर पर आयोजित होने वाला महाधरना स्थगित कर दिया गया है। केंद्रीय संयोजक अजय कुमार ने बताया कि इस धरना प्रदर्शन की योजना पिछले 9 वर्षों से केंद्रीय बजट से पहले संघर्ष समिति द्वारा बनाई जाती है। इस बार भी धरना प्रदर्शन के लिए संसद मार्ग थाना से अनुमति प्राप्त की गई थी। हालांकि, दिल्ली विधानसभा चुनाव के कारण लगी आचार संहिता की वजह से धरना प्रदर्शन की अनुमति रद्द कर दी गई है। इस संबंध में संसद मार्ग थाना ने केंद्रीय संयोजक अजय कुमार और मुख्य संयोजक राजेंद्र यादव को सूचना दी। संघर्ष समिति ने इस प्रदर्शन के लिए पूरी तैयारी कर ली थी। आने-जाने के लिए ट्रेन टिकट भी बुक करा ली गई थी। लेकिन आचार संहिता के कारण प्रदर्शन क...