चंदन द्विवेदी, अगस्त 1 -- बिहार के पटना जिले में बिहटा एयरपोर्ट के निर्माण का काम शुरू हो गया है। नागरिक विमानों के संचालन के अनुकूल तैयार करने को एएआई की ओर से प्राथमिक रूप से 460 करोड़ का फंड भी जारी हो गया। एएआई की योजना अगले कुछ महीनों में ही मौजूदा रनवे के विस्तार की है। केंद्र और राज्य सरकार इस बात पर एकमत है कि बिहटा एयरपोर्ट पर जंबो जेट उड़ान के अनुकूल तैयार किया जाएगा। इससे ए-321, बी-737-800 और ए-320 जैसे बड़े विमान आसानी से आवाजाही कर सकेंगे। इसके लिए रनवे की लंबाई 1159 किलोमीटर तक बढ़ाई जाएगी। एयरपोर्ट सूत्रों की मानें तो टर्मिनल भवन के निर्माण से पहले रनवे विस्तार की प्रक्रिया हर हाल में पूरी कर ली जाएगी, ताकि बड़े विमानों के उतरने में जो बाधा पटना एयरपोर्ट पर आ रही है, वह समस्या बिहटा हवाई अड्डे पर न बने। यह स्थिति इस वजह से ...