पटना, फरवरी 17 -- रालोमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने पटना के निकट निर्माणाधीन बिहटा एयरपोर्ट का नाम भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा करने की मांग की। सोमवार को पार्टी के प्रदेश कार्यालय में जननायक कर्पूरी ठाकुर की 37वीं पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नागरिक उड्डयन मंत्री के. राममोहन नायडू से मिलकर इस हवाईअड्डा के नामकरण की मांग रखूंगा। उन्होंने बिहार के सभी राजनीतिक दलों के नेताओं से अपील की है कि इस सुझाव का समर्थन करें। कुशवाहा ने जननायक को भारत रत्न देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद दिया। इसके पूर्व पार्टी के प्रदेश कार्यालय में जननायक की 37वीं पुण्यतिथि समारोह का आयोजन किया...