पटना, नवम्बर 18 -- बिहटा के सिकंदरपुर स्थित ईएसआईसी अस्पताल में सोमवार को फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट (एफएमजी) के इंटर्नशिप कर रहे 118 डॉक्टरों ने ओपीडी सेवा बाधित कर दिया। इंटर्न डॉक्टर छह महीने का बकाया मानदेय भुगतान की मांग कर रहे थे। उन्होंने अस्पताल प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वहीं, ओपीडी सेवा बाधित होने से नाराज मरीज और उनके परिजनों ने सड़क जाम किया। ईएसआईसी अस्पताल में ओपीडी सेवा बाधित होने से इलाज कराने आए सैकड़ों मरीजों को परेशानी हुई। मरीजों को बिना इलाज और दवा के वापस लौटना पड़ा। वहीं, हंगामे की सूचना पर अस्पताल परिसर में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई। अस्पताल प्रशासन नाराज इंटर्न डॉक्टरों को समझाने का काफी प्रयास किया। लेकिन वे अपनी मांग को लेकर पूरा दिन अड़े रहे। अस्पताल प्रशासन के साथ इंटर्न डॉक्टरों की वार्ता भी विफल रही।...