जहानाबाद, अगस्त 25 -- अरवल जिले से अब तक पीएम व रेल मंत्री को भेजा जा चुका है 46 हजार पोस्टकार्ड 01 लाख पोस्टकार्ड भेजने का है लक्ष्य अरवल, निज संवाददाता। बिहटा-अरवल औरंगाबाद रेलवे लाइन में जमीन अधिग्रहण प्रक्रिया को अति शीघ्र चालू करने के लिए लगातार पोस्टकार्ड भेजो अभियान चलाया जा रहा है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के नाम पर अरवल जिले से लगातार पोस्टकार्ड भेजा जा रहा है। मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव ने बताया कि अभी तक 46000 पोस्टकार्ड डाक विभाग द्वारा प्रधानमंत्री एवं रेल मंत्री को भेजा जा चुका है। साथ में हस्ताक्षर अभियान के प्रति भी भारत सरकार को भेजा जा चुका है। लक्ष्य के अनुसार रेलवे संघर्ष समिति के द्वारा एक लाख पोस्टकार्ड भेजने का लक्ष्य है। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले तक हस्ताक्षर अभियान एवं पोस्...