जहानाबाद, मई 22 -- करपी, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के रामपुर चाय गांव में रेलवे संघर्ष समिति की बैठक गुरुवार को आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता संघर्ष समिति के मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव ने की। उन्होंने कहा कि लगातार रेलवे संघर्ष समिति के द्वारा हस्ताक्षर एवं पोस्टकार्ड अभियान चलाया जा रहा है। यह पोस्टकार्ड एवं हस्ताक्षर अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं रेल मंत्री के नाम से चलाया जा रहा है। सैकड़ों पोस्ट कार्ड अभी तक प्रधानमंत्री एवं रेल मंत्री के कार्यालय में भेजा गया है। इन्होंने कहा कि वर्षों से पुरानी मांग है, बिहटा- औरंगाबाद रेलवे लाइन का शीघ्र निर्माण कराया जाए। इसके लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया चालू की जाए। लगातार इसके लिए संघर्ष समिति के द्वारा जन आंदोलन एवं संघर्ष किया जा रहा है। आंदोलन के फलस्वरुप 120 किलोमीटर का सर्वे...