औरंगाबाद, सितम्बर 30 -- बिहटा-अनुग्रह नारायण रोड नई लाइन का निर्माण कार्य तत्काल प्रभाव से चालू करने का निर्णय लिया गया है जिसके आलोक में अब कार्य में तेजी आएगी। पटना, अरवल, जहानाबाद एवं औरंगाबाद जिले के लाखों लोगों को सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से रेल मंत्रालय ने इसके लिए राशि की स्वीकृति दे दी है। पूर्व मध्य रेल को निर्देश दिया गया है कि परियोजना के लिए समेकित तरीके से कार्य को प्रारंभ किया जाए। परियोजना से संबंधित विस्तृत विवरण तैयार कर दिया गया है। इस परियोजना के निर्माण पर कुल 3606.42 करोड़ रुपए की लागत आएगी। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने परियोजना पर काम चालू करने के प्रस्ताव पर स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस संबंध में मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि 117 किमी लंबी इस रेल लाइन से बिहटा-अनुग्रह नारायण रोड के बीच सीधी स...