गोरखपुर, दिसम्बर 18 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। महान क्रांतिकारी पंडित राम प्रसाद बिस्मिल के 98वें बलिदान दिवस पर शुक्रवार को जिला कारागार परिसर में विशेष आयोजन किया जाएगा। फांसीघर के पास स्थापित बिस्मिल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। इसकी शुरुआत सुबह 11 बजे से होगी। आयोजन के दौरान भजन, देशभक्ति गीत और कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इसमें क्रांतिकारी बिस्मिल के जीवन, विचारों और उनके बलिदान को याद किया जाएगा। जेल प्रशासन ने बिस्मिल पार्क को विशेष रूप से सजाया है। बलिदान दिवस पर स्कूली बच्चों को भी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है। जेल अधीक्षक दिलीप पांडेय ने बताया कि इस अवसर पर जेल में बने टेराकोटा उत्पादों के स्टाल भी लगाए जाएंगे। बंदियों द्वारा तैयार इन उत्पादों का प्रदर्शन किया जा...