मधुबनी, अगस्त 30 -- रहिका,निज संवाददाता। शुक्रवार को विद्मापति चौक के समीप काली मंदिर परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम बिस्फी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल से बदसलूकी करने का मामला सामने आया है। विधायक ने इसको लेकर रहिका थाना में दो दर्जन से अधिक लोगों पर एफआईआर दर्ज कराया है। विधायक ने आशिफ अहमद,विष्णुदेव यादव समेम दो दर्जन से अधिक अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया है। विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने बताया कि कार्यक्रम में स्वास्थ्य, शिक्षा, सामाजिक सुरक्षा सहित बुनियादी मुद्दों पर परिचर्चा नहीं कर स्थानीय लोग गाली गलौज एवं अभद्रता करने लगे। लोगों ने हुड़दंग मचाया। उन्होंने बताया कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज देखकर चिन्हित लोगों के खिलाफ कड़ी कारवाई करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...