मधुबनी, नवम्बर 1 -- मधुबनी। कवि कोकिल विद्यापति की धरती बिस्फी विधानसभा पूरी तरह ग्रामीण इलाका हैं। यहां के मतदाताओं को सालोंभर बाढ़-सुखाड़ की समस्या से जूझनी पड़ती है। इस समस्या का स्थायी समाधान नहीं हो सका। हर पांच वर्ष पर चुनाव होता है, प्रत्याशी जीतकर चले जाते हैं। मगर इनकी समस्या जस की तस रह जाती है। एकबार फिर से चुनावी डुगडुगी बच चुकी है। नेताओं की धमाचौकरी के बीच वोटरों की उम्मीदें भी फिर से बढ़ गई है। वोट मांगने वाले नेताओं को जनता इसबार अपनी समस्याएं दिखाकर इसका स्थायी निदान के बारे में जानकारी ले रहे हैं। अबकी बार वे कैसे इन समस्याओं का समाधान कर पाएंगे,सवाल भी पूछ रहे हैं। शनिवार दिन के करीब 11 बजे हैं। बूंदाबादी के बीच रहिका के विद्यापति चौक के बगल में एक चाय व नास्ते की दुकान पर कुछ लोग बैठे थे। भींगने से बचने को रुका तो पता ...