मधुबनी, दिसम्बर 11 -- बिस्फी, निप्र। जिला पदाधिकारी आनंद शर्मा गुरूवार को टीपीसी भवन बिस्फी में 51 भूमिहीन परिवारों के बीच बासीगत एवं बन्दोबस्त का पर्चा वितरित किया। रैन बसेरा अभियान-2के अन्तर्गत चयनित लाभुकों के लिए टीपीसी भवन में कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस अवसर बोलते हुए डीएम ने कहा कि आपको जो जमीन का पर्चा मिला है।उसे संभाल कर रखना है।आप अब जमीन के वास्तविक मालिक है।अब आपको जमीन से कोई बेदखल नहीं कर सकता है। लेकिन ध्यान रखना है कि इसे किसी को हस्तांतरित और बिक्री नहीं करनी है।अगर किसी के हाथ बिक्री हुई तो तत्काल आपका मालिकाना हक समाप्त हो जायगा। और यह सरकार की हो जायगी। भूमि आपके स्वाभिमान से जुड़ी है। डीएम ने कहा कि जमीन का कागज प्राप्त होने के बाद पीएम आवास योजना,उज्ज्वला योजना,राशन कार्ड बनाने आदि की सुविधा मिल जायगी। सरकार आपक...