मधुबनी, फरवरी 18 -- मधुबनी, हिन्दुस्तान टीम। जिले के बिस्फी प्रखंड के खंगरैठा उच्च विद्यालय में करीब दो करोड़ 15 लाख की लागत से आउटडोर स्टेडियम बनेगा। मुख्यमंत्री खेल विकास योजना के तहत आउटडोर स्टेडियम निर्माण को लेकर सरकार से प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई है। टेंडर की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आउटडोर स्टेडियम का निर्माण कार्य इसी साल शुरू होने की संभावना है। इससे खंगरैठा, नाहस, भगौती, ततौना, उसराही, परसौनी सहित आसपास के एक दर्जन से अधिक गांव के युवाओं को क्रिकेट, फुटबॉल, बैडमिंटन, वॉलीबॉल, हॉकी, बास्केटबॉल, टेनिस, कबड्डी आदि आउटडोर खेलकूद में सुविधा होगी। बिस्फी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल के प्रयास से आउटडोर स्टेडियम का सपना जल्द पूरा होगा। ग्रामीणों को उम्मीद है कि अब उनके गांव के युवा भी खेलकूद में आगे बढ़ेंगे। उन्हे खेलकूद प्रैक्टिस करने मे...