मधुबनी, फरवरी 2 -- बिस्फी, निज प्रतिनिधि। प्रखंड की एक दर्जन से अधिक सड़कें शिलान्यास के बाद भी बननी शुरू नहीं हुई है। संवेदक की ओर रसे केवल शिलापट्ट लगाकर छोड़ दिया गया है। आम जनता सड़क बनने का उत्सुकता से इंतजार कर रहे हैं तो दूसरी तरफ संवेदक लापरवाह बना हुआ है। बांसबाड़ी-चहुटा दुर्गा मंदिर तक बनने बाली सड़क की स्वीकृति छह माह पूर्व हो चुकी है। संवेदक द्वारा केवल दोनों तरफ घासकाट कर छोड़ दिया गया है। परसौनी-से इटहरबा सड़क का भी निर्माण कार्य स्वीकृति के बाद रूका हुआ है।चहुटा पुरानी रेलवे गुमती से चहुटा गांधी चौक तक 45 लाख से निर्माण होने वाली सड़क का निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है। केवल शिलान्यास का बोर्ड लगा दिया गया है। बैंगरा से बलहा घाट सड़क पर गिट्टी गिराकर संवेदक फरार है।दो साल से काम बंद है। बलहाघाट से माट टोले तक का सड़क का निर्माण कार्य ...