मधुबनी, अक्टूबर 12 -- बिस्फी, निज प्रतिनिधि। बेनीपट्टी के रानीपुर में टूटे जमींदारी बांध का पानी धीरे-धीरे बिस्फी के पश्चिमी भाग में आना शुरू कर दिया है।इससे धौंस की सहायक नदी कमला के जलस्तर में तेजी से बृद्धि हो रही है।क्षेत्र के बलभिण्डा,मनीरा बाद,जानीपुर,कटैया,रघौली,भरनटोल,बिस्फी, भैरबा,दमला,घाटभटरा,कमलाबाडी गांव के सैकड़ों एकड़ में लगी धान की फसल पानी में डूब गयी है।भरनटोल के उमेश यादव,बिस्फी के तेजू यादव आदि ने बताया कि धान पकने की स्थिति में था।लेकिन बाढ़ ने मेहनत से की गयी खेती पर पानी फेर दिया है।दूसरी तरफ रानीपुर में टूटे जमींदारी बांध के पानी से जगवन पश्चिमी,जगवन पूर्वी,बलहा,चहुटा,बिस्फी, रघौली,जाले के कमतौल,अहियारी,कमतौल आदि पंचायतों में तबाही मचने की आशंका है।हालांकि प्रशासन द्वारा युद्धस्तर पर टूटे बांध की मरम्मत करने की कोशि...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.