मधुबनी, नवम्बर 12 -- बिस्फी,निज प्रतिनिधि। बिस्फी विधानसभा के लिए हुआ मतदान पूरी तरह से शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हो गया।सुबह सात बजे से ही मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की लंबी-लंबी लाइन लग गयी थी। जिनमें महिला मतदाताओं की संख्या काफी अधिक थी। दोपहर के तीन बजे तक 55.87प्रतिशत मतदान हो चुका था। क्षेत्र के औंसी,भैरबा,दमला,परसौनी आदि मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में चार बजे तक मतदाताओं की लाइन लगी हुई थी। वहीं चहुटा के कन्या मध्य विद्यालय,प्राथमिक विद्यालय धमौल,मवि आनंदपुर के मतदान केन्द्रों पर एक बजे के बाद इक्का-दुक्का ही मतदाता नजर आ रहे थे। क्षेत्र के सभी 384 मतदान केन्द्रों पर केन्द्रीय सुरक्षा बल के जवानों को तैनात किया गया था। वोट गिराना के लिए अल्पसंख्यक समुदाय के लोग बड़ी संख्या में में बाहर से आये हुए थे। बहुसंख्यक समाज के भी प्रवासी भ...